Indian cricket board will not take care of lodging when team India be on tour. COA said that it is cricketers responsibility to take care of their family, wife or girlfriends. The board will not be responsible for taking care of them. Presently most of the Indian cricketers wife are in south Africa, with their husband. Along with Virat Kohli, Bhuvneshwar Kumar, Shikhar Dhawan are the players who took their wife along with them in their South Africa's tour. Know this story, here in detail. Watch Video.
भारतीय क्रिकेटर्स को एक ज़बरदस्त झटका लगा होगा, जब उन्हें मालूम चला होगा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रसाशकों की समिति ने यह साफ़ कर दिया कि जब टीम इंडिया विदेशी दौरों पर होती है, तब खिलाड़ियों के साथ पहुंची टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पत्नी या गर्लफ्रेंड की ज़िम्मेदारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड नहीं उठाएगा. आपको बता दें टीम इंडिया फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ टीम के कई खिलाड़ी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे है. इस ख़बर को जानें और विस्तार से, देखें यह वीडियो.